हक्का-बक्का रह जाना पर टिप्पणी
यह बड़ा ही सरल और सामान्य मुहावरा है.
जब कोई ऐसी घटना या सूचना हमें देखने सुनने को मिले जिससे हम चकित रह जाए या हैरान रह जाए तो हम कहते हैं हक्का-बक्का रह जाना.
इसके समानार्थी मुहावरे हैं
In English it means to “to get surprised”.
हक्का-बक्का रह जाना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – दारा सिंह जैसे लंबे चौड़े पहलवान को सामने से देख कर मैं हक्का-बक्का रह गया
वाक्य – जब रमेश ने मुझे बताया कि वह अफसर बन गया है तब मैं हक्का-बक्का रह गया
वाक्य – कक्षा में प्रधान अध्यापक के आने से सारे छात्र हक्का-बक्का रह गए
वाक्य – शादी में आए दूर दूर के रिश्तेदारों ने जब संजय को 50 रसगुल्ले खाते हुए देखा तब वह हक्के बक्के रह गाय
वाक्य – अपने बचपन के एक मित्र को आज गरीब अवस्था में देख मैं हक्का-बक्का रह गया