आंखें फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
आंखें फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ (ankhe fati rah jana muhavare ka arth) – आश्चर्यचकित रह जाना

आंखें फटी रह जाना पर टिप्पणी

phone pe dekh iski to ankhe fat gayi

कुछ ऐसा देख लेना कि हमें विश्वास ही ना हो और आश्चर्य से हम देखते ही रह जाए।यदि कोई व्यक्ति जिससे हमें कोई ऐसा कार्य करने की उम्मीद ना हो मगर वह व्यक्ति वह काम कर दे तब हमें आश्चर्य होगा और इस मुहावरे का प्रयोग भी।

आंखें फटी रह जाना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – जब मैंने एक साधु को शराब पीता देखा तब मेरी आंखें फटी की फटी रह गई।

वाक्य – जब मैंने अपने बचपन के गरीब मित्र को महंगी गाड़ी में जाता देखा तब मेरी आंखें फट गई।

वाक्य – जबरा रामू ने भाभी जी को सज-धज कर देखा तो उसकी आंखें फटी रह गई।

वाक्य – परिवार में जब यह खबर मिली कि रामलाल की 1 करोड़ की लॉटरी निकली है तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गई।

वाक्य – जब मैंने मौसी जी का आलीशान घर देखा तो मेरी आंखें फट गई।