आग में घी डालना पर टिप्पणी
जिस प्रकार आग में घी डालने से आग और भड़क उठती है उसी प्रकार किन्हीं दो गुटों या व्यक्तियों में झगड़ा चल रहा हो और किसी तीसरे के कारण उनका झगड़ा और बढ़ जाए तब हम कहेंगे कि तीसरे व्यक्ति ने आग में घी डालने का काम किया है.
इस मुहावरे का मतलब होता है फसाद, विवाद, झगड़े को और भड़काना और बढ़ाना.
In English it means “aggravating the fight”.
आग में घी डालना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – दूसरों के काम में राहुल हमेशा आग में घी डालने वाला काम करता है
वाक्य – गुस्सैल व्यक्ति को उल्टा बोलना तो जलती आग में घी डालने वाली बात है
वाक्य – दो वाहन की टक्कर से जब बात लड़ने पर आ गई तो पंकज आग में घी डालने वाला काम कर गया
वाक्य – हर परिवार में एक व्यक्ति अवश्य होता है जो आग में घी डालने का काम करता है
वाक्य – पुराने विवादों की याद दिला कर मेरा भाई हमेशा आग में घी डालता है