उँगली उठाना टिप्पणी
अत्यंत ही सरल व बहुचर्चित मुहावरा “उंगली उठाना” जिसका मतलब होता है किसी व्यक्ति पर दोष लगाना अथवा दोषारोपण करना. समाज में नाम प्रतिष्ठा कमाने में कई वर्ष लग जाते हैं लेकिन इसको मिट्टी में मिलाने के लिए एक पल भी नहीं लगता. कृपया आप कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे समाज आप पर उंगली उठाए. धन्यवाद.
In English “to accuse”.
उँगली उठाना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – लोगों का क्या है वह तो भगत सिंह जैसे देशभक्त पर भी उंगली उठा देते है
वाक्य – हमें जीवन में ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जिससे समाज हम पर उंगली उठाए
वाक्य – जीवन में हर अच्छे-बुरे के लिए हम स्वयं जिम्मेदार होते हैं इसलिए दूसरों पर उंगली नहीं उठाना चाहिए
वाक्य – जब तक किसी मुजरिम का आरोप साबित ना हो कोई भी उस पर उंगली नहीं उठा सकता
वाक्य – हमारे घर में तो स्वाभाविक है कि कुछ भी गड़बड़ हो जाए सभी छोटू पर ही उंगली उठाते हैं