ठन ठन गोपाल का क्या अर्थ है, वाक्य प्रयोग और कहानी

Meaning
ठन ठन गोपाल मुहावरे का अर्थ (than than gopal muhavare ka arth) – गरीब, कंगाल, धन से हीन व्यक्ति

ठन ठन गोपाल पर टिप्पणी

यह सामान्य और सरल मुहावरा है जिसका अर्थ होता है गरीब व्यक्ति. यह किसी दूसरे व्यक्ति के लिए प्रयोग होता है जो धन से हीन हो या कहे कंगला हो.

उदाहरण:  स्कूल में एक लड़का था जिसका नाम मोहित था वह कभी भी घर से अपना टिफिन नहीं लेकर आता था वह हमेशा दूसरे छात्रों का ही टिफिन खाता था. उसे देख मैंने एक दिन कहा की तुम तो पूरा ठन ठन गोपाल हो

ठन ठन गोपाल मुहावरे का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – रमेश तो पूरा ठन ठन गोपाल है वह खाली हाथ ही आएगा

वाक्य – मैं पहले से ही ठन ठन गोपाल था और अब करोना के बाद से मेरा गरीबी में आटा गीला हो गया

वाक्य – जब चंदा में सुरेश ने एक का सिक्का दिया तब सब ने कहा अरे ठन ठन गोपाल

वाक्य – सेठ है तो बड़ा ही धनवान परंतु उसके बर्ताव से उसे कोई भी ठन ठन गोपाल कह सकता है

वाक्य – कोई भी पिता अपनी बेटी एक ठन ठन गोपाल व्यक्ति के घर नहीं देता

ठन ठन गोपाल की कहानी (Story)