दो पाटो के बीच आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
दो पाटो के बीच आना मुहावरे का अर्थ (do pato ke beech aana muhavare ka arth) – बुरी तरह फसना या दो अलग विचारधारा वाले लोग के बीच आना

दो पाटो के बीच आना मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में

इस मुहावरे को यदि हमें समझना है तो सबसे अच्छा उदाहरण है आटे की चक्की का. आजकल आटा पीसने के लिए आधुनिक यंत्र आ गया है परंतु पुराने जमाने में आटा दो बड़े पत्थर के बीच रखकर पीसा जाता था. इन्ही दोनों पत्थर को पाट कहा जाता हे,

जब गेहूं दोनों पत्थर के बीच में आता हे तब उसका बाहर निकलना मुश्किल हो जाता हे. अब यह आटा पीसने के बाद ही बाहर आ सकता हे.

जब कोई व्यक्ति किसी चीज़ में फस जाता हे तब उसका उस परिथिति से निकलना अत्यंत कठिन हो जाता हे। 

“दो पाटों के बीच आना” तथा “दो पाटों के बीच पीसना” यह दोनों वाक्य इस्तेमाल किये जाते 

दो पाटो के बीच आना का वाक्य में प्रयोग 

वाक्य प्रयोग – मेरी माँ और पत्नी में बहुत झगड़ा होता हे। दोनों एक दूसरे पे दोष लगाते हे। आखिर में किसका साथ दूं मैं तो मानो दो पाटो के बीच में फस गया हु 

वाक्य प्रयोग माँ कहती हे वैज्ञानिक बनो परन्तु पिता कहते हे डॉक्टर बनो। में तो मानो दो पाटो के बीच आ गया हु