आसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
आसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ (aasman par thukna muhavare ka arth) – महापुरुषों का निरादर करना

आसमान पर थूकना टिप्पणी

यदि आप भारत के वासी हैं तो आपके लिए महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, वल्लभ भाई पटेल, वीर सावरकर, भगत सिंह, आदि महापुरुष के समान होंगे और यदि कोई इन महान विभूतियों पर अभद्र टिप्पणी करें तो यह आसमान पर थूकने के समान होगा . इससे मिलता-जुलता मुहावरा है सूरज पर थूकना.

आसमान पर थूकना वाक्य प्रयोग

वाक्य –  वीर सावरकर एक महान राष्ट्र भक्त थे उनके बारे में कुछ भी कहना आसमान पर थूकने के समान है

वाक्य – जो लोग मूर्ख होते हैं वही महापुरुषों का निंदा कर आसमान पर थूकने का काम करते हैं

वाक्य – पंकज मेहता ने सारा जीवन गरीबों की सेवा में लगा दिया और तुम आसमान पर थूकने की चेष्टा कर रहे हो

वाक्य – कुछ समय पहले कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी कर आसमान पर थूका था

वाक्य – आसमान पर थूकने की कला तो कोई बिस्मिल्लाह राम से सीखे