मेंढकी को जुकाम होना पर टिप्पणी
यह बड़ा ही असामान्य, अटपटा, और विचित्र मुहावरा है। “मेंढकी को जुकाम” यह पढ़कर क्या समझ आता है आपको? मुझे तो हंसी आती है। मगर इसका मतलब अनहोनी होना होता है, शायद यह देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रयोग होता होगा।
मेंढकी को जुकाम होना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – यूक्रेन-रशिया की जांग आगे जाकर मंडकी को जुखाम ना बन जाए
वाक्य – रामलाल का इकलौता बेटा मर गया इससे उसके परिवार में मेंढकी को जुकाम हो गया
वाक्य – मैं समय पर घर पहुंच गया वरना आज यहां मेंढकी को जुकाम हो जाता
वाक्य – शांतिदूतों की बढ़ती आबादी आने वाले समय में मेंढकी को जुकाम साबित होगी