दौड़-धूप करना पर टिप्पणी
यह एक मुहावरा है जिसका मतलब होता है कड़ी मेहनत, कड़ा संघर्ष या कठिन परिश्रम करना
दोस्तों संसार बड़ा ही विचित्र है, एक जगह लोग दिन-रात मजदूरी करते है और सिर्फ दो रोटी कमा पाते हैं वहीं दूसरी और ऐसे लोग भी हैं जो बैठे-बैठे हैं पैसा कमाते हैं
दौड़-धूप करना का वाक्य (sentence)
वाक्य – आज मुझे deadline से पहले काम पूरा करने में दौड़-धूप करना पड़ा
वाक्य – भारत देश की जैसी आबादी बढ़ती जा रही है उस हिसाब से आने वाले समय में सामान्य जीवन जीने के लिए भी दौड़-धूप करना पड़ेगा
वाक्य – श्याम दिन-रात दौड़-धूप करता है और तब भी महीने का ₹500 ही कमा पाता है
वाक्य – आईएएस बनने के लिए सालों साल दौड़-धूप करनी पड़ती है