बालू की भीत मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य

Meaning
बालू की भीत मुहावरे का अर्थ (balu ki bheet muhavare ka arth) – जल्दी नष्ट होने वाली वस्तु

बालू की भीत पर टिप्पणी

बालू – रेत, sand
भीत – दीवार, wall 

रेत की बनी हुई दीवार हवा के झोका चलने से ही गिर सकती है. रेत का मकान हो या दीवाल दोनों ही का नष्ट होने में देर नहीं लगती अतः यह जल्दी नष्ट होने वाली वस्तु है इसलिए बालू की भीत मुहावरे का अर्थ है शीघ्र नष्ट होने वाली वस्तु

बालू की भीत का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – जितनी मेरी आय है उतना ही मेरा खर्च, मेरे पास तो पैसे ऐसे है जैसे बालू की भीत

वाक्य – कोरोना महामारी के समय कई लोगो का जीवन बालू की भीत के समान था

वाक्य – गलत कार्य से जुटाया हुई संपत्ति बालू की भीत होती है

वाक्य – जवानी बालू की भीत के समान है आज है तो कल नहीं