गले लगाना मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में
गले लगाना काफी प्रचलित मुहावरा है.
मां ने गले लगाया. इस वाक्य से आप समझ सकते हैं कि जब कोई व्यक्ति दूसरे को प्रेम से मिलता है अथवा आलिंगन करता है गले लगाता है तब यह मुहावरा प्रयोग में आता है
इसका दूसरा अर्थ स्वीकार करना भी होता है यदि आपका कोई दुश्मन है परंतु आप दुश्मनी छोड़ कर उसे मित्र स्वीकार कर ले तब भी इस मुहावरे का प्रयोग में लिया जा सकता है
गले लगाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
वाक्य प्रयोग – राजा ने राजकुमारी को गले लगाया
वाक्य प्रयोग – काफी दिन के बाद घर आने पर मां ने मुझे गले लगाया
वाक्य प्रयोग – हम जात पात को नहीं मानते. हम दलितों को भी गले लगाते हैं
वाक्य प्रयोग – चाहे हिंदू हो या मुसलमान. सब को एक दूसरे के साथ प्रेम से रहना चाहिए और गले लगाना चाहिए
वाक्य प्रयोग – श्याम जब भी भेंट करने आता है वह मुझे गले लगाता है
वाक्य प्रयोग – पति ने पत्नी को गले लगाया