गले लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
गले लगाना मुहावरे का अर्थ (gale lagana muhavare ka arth) – अपनाना, प्रेम से आलिंगन करना

गले लगाना मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में

गले लगाना काफी प्रचलित मुहावरा है. 

मां ने गले लगाया. इस वाक्य से आप समझ सकते हैं कि जब कोई व्यक्ति दूसरे को प्रेम से मिलता है अथवा आलिंगन करता है गले लगाता है तब यह मुहावरा प्रयोग में आता है 

happy girls

इसका दूसरा अर्थ स्वीकार करना भी होता है यदि आपका कोई दुश्मन है परंतु आप दुश्मनी छोड़ कर उसे मित्र स्वीकार कर ले तब भी इस मुहावरे का प्रयोग में लिया जा सकता है

गले लगाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

वाक्य प्रयोग – राजा ने राजकुमारी को गले लगाया

वाक्य प्रयोग – काफी दिन के बाद घर आने पर मां ने मुझे गले लगाया 

वाक्य प्रयोग – हम जात पात को नहीं मानते. हम दलितों को भी गले लगाते हैं

वाक्य प्रयोग – चाहे हिंदू हो या मुसलमान. सब को एक दूसरे के साथ प्रेम से रहना चाहिए और गले लगाना चाहिए

वाक्य प्रयोग – श्याम जब भी भेंट करने आता है वह मुझे गले लगाता है

वाक्य प्रयोग – पति ने पत्नी को गले लगाया