चूना लगाना पर टिप्पणी
वैसे तो चूने का पान पर लगाने का प्रयोग होता है परंतु मुहावरे के तौर पर इसका मतलब धोखा देना, ठगना आदि होता है. उदाहरण के तौर पर आटे की दुकान पर मिलावट होती है तो इसको चूना लगाना कहेंगे, दूध वाला दूध में पानी मिलाता हो तो इसको भी चुना लगाना कहेंगे.
In English it means “fraudulent activities”.
चूना लगाना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – अरे भाई ईमानदारी का काम करो किसी को चूना लगाना कोई अच्छी बात थोड़ी ना है
वाक्य – कुछ दिन पहले एक धोखेबाज ने यह कहकर कि मैं तुम्हारा दूर का रिश्तेदार बोल रहा हूं मुझे चूना लगा दिया
वाक्य – Mahant Rajeev Aggarwal इतनी ऊंची ऊंची फेंकता है अपने कौशल के बारे में लेकिन अंत में उसने मुझे चूना ही लगाया
वाक्य – कुछ लोग चूना लगाने वाला काम कर जल्दी अमीर बन जाते हैं लेकिन उन्हें क्या पता कि कल उनको भी चूना लगाया जाएगा
वाक्य – मैं कोई भी काम कर लूंगा लेकिन चूना लगाने वाला काम कभी नहीं करूंगा