रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का अर्थ (range hatho pakadna muhavare ka arth) – गलत कार्य करते हुए पकड़ना

रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का अर्थ समझे

सामान्य व ज्यादा प्रयोग में आने वाला मुहावरा। 

जब कोई व्यक्ति कोई गलत काम या अपराध करता हुआ पकड़ा जाए तब इस मुहावरे का प्रयोग होता है।

चोर अपना काम बड़ी चालाकी से चुपके से करता है जिससे उसके अपराध का किसी को नहीं पता चलता लेकिन यदि कोई उसे गलत कार्य करता हुआ देख ले तब वह पुलिस में रपट लिखवा देगा और चोर पकड़ा जाएगा।

‘रंगे हाथों पकड़ना’ यह मुहावरा जरूरी नहीं कि कोई अपराध में ही प्रयोग हो।जैसे पिताजी के क्रिकेट खेलने से मना करने के बावजूद बच्चों का छुप-छुपकर खेलना ताकि पिताजी को ना पता चले।

यहां पर यदि पिता जी को इस कार्य का पता चल जाए तो भी “रंगे हाथों पकड़ना” का प्रयोग होगा।

रंगे हाथों पकड़ना का वाक्य प्रयोग(sentence)

वाक्य – पुलिस ने चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

वाक्य – आईएएस(IAS) अधिकारी ने हवलदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

वाक्य – जब तक हमें मुन्ना डाकू के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलता हम कुछ नहीं कर सकते।हमें तो उसे रंगे हाथों पकड़ना पड़ेगा।

वाक्य – रोज जीजा जी के बटुए से पैसे कम हो जाते थे।आज जब वह घर आए तो उन्होंने भाभी जी को बटुआ खाली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

वाक्य – पिताजी के मना करने पर भी श्याम पास के गांव जुआ खेलने जाता था।आज पिताजी ने यह जानने के लिए कि वह कहां जा रहा है उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

वाक्य – चंपक चाचा ने जेठालाल को जलेबी-फाफड़ा खाते रंगे हाथों पकड़ लिया।