चने के झाड़ पर चढ़ाना मुहावरे का अर्थ सरल भाषा में
इस मुहावरे के दो अर्थ है पहला तो बड़ाई करना और दूसरा अत्यधिक प्रशंसा करना फिर चाहे झूठी ही क्यों ना हो.
इस मुहावरे का वहां ज्यादा प्रयोग है जहां कोई व्यक्ति कार्य सिद्धि के लिए किसी व्यक्ति की अत्यधिक प्रशंसा करें. अपनी प्रशंसा सुनना किसे नहीं पसंद मगर कई लोग अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए ज्यादा ही प्रशंसा कर जाते हैं
चने के झाड़ पर चढ़ाना वाक्य में प्रयोग
वाक्य प्रयोग – जब कोई प्रश्न का उत्तर न दे सका तब रमेश ने सही उत्तर दिया जिसे सुनकर अध्यापक ने रमेश की प्रशंसा से उसे मानो चने के झाड़ पर चढ़ा दिया
वाक्य प्रयोग – मुझे चने के झाड़ पर मत चढ़ाओ
वाक्य प्रयोग – अभी व्यापार में बहुत कम ही तरक्की हुई थी कि पिताजी ने उसे चने के झाड़ पर चढ़ा दिया
वाक्य प्रयोग – शाम को चने के झाड़ पर चढ़ा कर कोई काम कराना बहुत सरल है