पानी में आग लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌पानी में आग लगाना मुहावरे का अर्थ (pani me aag lagana muhavare ka arth) – असंभव कार्य करने का प्रयास करना

पानी में आग लगाना पर टिप्पणी 

आग और पानी का कोई मेल नहीं है. अगर आग पर पानी डाल दें तो आग बुझ जाएगा इसलिए पानी में आग लगाना तो असंभव सा जान पड़ता है और मुहावरे के तौर पर भी इसका यही मतलब है – असंभव कार्य करना.

Science की दृष्टि से यदि आप पानी में आग लगाना चाहते हैं तो उसमें आप एक sodium का पत्थर डाल दें तो छोटी सी आग या explosion हो जाएगी.

पानी में आग लगाना का वाक्य प्रयोग 

वाक्य – मोहक और सरिता की दोस्ती तोड़ना तो ऐसा है जैसे पानी में आग लगाना

वाक्य – जहां कोरोना काल में लोगों की नौकरियां जा रही थी वही बोथरा ने लाखों का पैकेज लगवा कर पानी में आग लगाने वाला काम किया है

वाक्य – बंदर के बच्चे का गुलाटी के ऊपर गुलाटी मारना तो पानी में आग लगाने के बराबर है

वाक्य – शिवम ने छोटी उम्र में कई व्यापार एक साथ खड़े करके पानी में आग लगाने वाला काम किया है