बछिया का ताऊ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
बछिया का ताऊ मुहावरे का अर्थ (bachiya ka tau muhavare ka arth) – बैल के समान मूर्ख व्यक्ति

बछिया का ताऊ पर टिप्पणी

बछिया का ताऊ किसे कहा जाता है? बछिया का ताऊ’ बैल को कहा जाता है.

बैल की गिनती एक बुद्धिमान जीव में नहीं होती, बैल को एक मंद बुद्धि जीव माना जाता है इसलिए यदि कोई कहता है कि यह तो बछिया का ताऊ है तो इसका मतलब है कि वह बैल के सामान मूर्ख व्यक्ति है

बछिया का ताऊ का वाक्य प्रयोग

वाक्य – उस बछिया के ताऊ को गांव वालों ने सरपंच बना दिया, अंत में वह गांव का बेड़ा गर्क करेगा 

वाक्य – लालू प्रसाद यादव तो पूरा बछिया का ताऊ है

वाक्य – सेठ से जब मैंने प्रश्न किया तो वह बछिया के ताऊ की तरह हरकत करने लगा

वाक्य – रमेश भले ही पढ़ा लिखा ना हो फिर भी उसे बछिया का ताऊ समझना मूर्खता है

वाक्य – राहुल गांधी भी बछिया का ताऊ है वह मान के बैठा है कि आगे वही देश का प्रधानमंत्री बनेगा