हृदय भर आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌हृदय भर आना मुहावरे का अर्थ (hriday bhar aana muhavare ka arth) – किसी के दुख को देख मन पसीजना

हृदय भर आना पर टिप्पणी

दोस्तों आज के जमाने में जहां समय की किल्लत है वहां किसी को किसी दूसरे व्यक्ति से कोई मतलब नहीं. पड़ोस में बैठे व्यक्ति को दो रोटी नसीब हो रही है या नहीं इससे किसी को कोई मतलब नहीं परंतु आज के जमाने में भी कुछ व्यक्ति ऐसे हैं जिनको दूसरों का दुख देखकर मन दुखी हो जाता है.

इस स्थिति को ही हृदय भर आना कहते हैं जब हमारा मन दूसरे का दुख देखकर पसीज जाए. 

हृदय भर आना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – हृदय भर आना कोई दोष नहीं बल्कि एक अच्छा मानवीय गुण है 

वाक्य – जब मैं शहीद भगत सिंह जैसे वीर बलिदानी व्यक्ति का चरित्र पढ़ता हूं तो मेरा हृदय भर आता है

वाक्य – पड़ोस में एक औरत के बेटा और पति दोनों ही एक साथ चल बसे यह सुनकर मेरा हृदय भर गया 

वाक्य – पड़ोस में बूढ़े मां-बाप का एकलौता बेटा गुजर गया यह खबर सुनकर पिताजी का हृदय भर आया

वाक्य – जिसका इस संसार के हर मानव को देखकर हृदय भर आता है सही मायने में वही संत है