दिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
दिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का अर्थ (din me tare dikhai dena) – अत्याधिक कष्ट के कारण अल्प समय के लिए होश ठिकाने न रहना

दिन में तारे दिखाई देना पर टिप्पणी

दिन में सूर्य और उसका प्रकाश दिखता है और रात में चांद और तारे फिर दिन में तारे दिखना तो तभी संभव है जब व्यक्ति का होश ठिकाने मैं ना हो. दिन में तारे देखने का यही मतलब होता है कि अधिक दुख सहना, कष्ट सहना, हालत खराब होना आदि. 

उदाहरण के तौर पर यदि आप किसी amusement park जाएं और वहां पर किसी ऊंचे ride पर सवार होय फिर वह ride खत्म होने के बाद आपका सर चकरा जाएगा तब आप कहेंगे कि मुझे तो दिन में ही तारे दिख गए.

एक मुहावरा तारे गिनना भी होता है

दिन में तारे दिखाई देना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – कोरोना के समय आर्थिक तंगी की वजह से कई लोगों को दिन में तारे देखने पड़ा

वाक्य – रमेश मुझे रोज ताना मारता था आज उसे धोबी पछाड़ दे दिया जिससे उसे दिन में तारे दिख गए

वाक्य – उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दंगाइयों को दिन में तारे दिखा देते हैं

वाक्य – जब मैं हवाई जहाज में पहली बार चढ़ा तब मुझे दिन में ही तारे दिख गए