पहाड़ से टक्कर लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग in hindi

Meaning
पहाड़ से टक्कर लेना मुहावरे का अर्थ (pahad se takkar lena muhavare ka arth) – शक्तिशाली से लड़ाई करना

पहाड़ से टक्कर लेना का अर्थ समझे

यह एक सामान्य व साधारण मुहावरा है.

पहाड़ काफी बड़ा होता है और यह इतना बड़ा कुछ सालों में नहीं बनता. पहाड़ को बनने में कई करोड़ों साल लगते हैं. पहाड़ को हिलाना या खिसकाना तो असंभव है और जो पहाड़ से टकराएगा वह तो मुंह की ही खायेगा.

इसी प्रकार यदि आप किसी प्रभावशाली व शक्तिशाली व्यक्ति से भीड़ जाए तो आपको हार का सामना ही करना पड़ेगा. इस परिस्थिति में “पहाड़ से टक्कर लेना” मुहावरे का प्रयोग होता है.

पहाड़ से टक्कर लेना का वाक्य प्रयोग 

वाक्य – उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जी से चुनाव लड़ना तो पहाड़ से टक्कर लेना है।

वाक्य – आज के समय भ्रष्टाचार से लड़ना मतलब पहाड़ से टक्कर लेना।

वाक्य – रमेश ने लल्लू पहलवान की कुश्ती में चुनौती स्वीकार कर पहाड़ से टक्कर ले ली है।

वाक्य – महाभारत में भीष्म पितामह को चुनौती देना मतलब पहाड़ से टक्कर लेना था।

वाक्य – गधे का घोड़े से race कराना तो पहाड़ से टक्कर लेने के समान है।