बीड़ा उठाना मुहावरे का क्या अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
बीड़ा उठाना मुहावरे का अर्थ (beda uthana muhavare ka arth) – उत्तरदायित्व लेना, जिम्मेदारी लेना

बीड़ा उठाना पर टिप्पणी

बीड़ा शब्द का अर्थ जिम्मेदारी होता है और इस मुहावरे का मतलब बनता है किसी की जिम्मेदारी उठाना. उदाहरण के तौर पर देश के महापुरुषों ने देश को स्वतंत्र बनाने का बीड़ा उठा लिया था.

In English it means “undertake a task or job”.

बीड़ा उठाना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – बाबा रामदेव ने दुनिया में आयुर्वेद और योग को गौरव प्रदान करने का बीड़ा उठा रखा है

वाक्य – प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत को विश्व पटल पर एक महाशक्ति के रूप में उभारने का बीड़ा उठा लिया है

वाक्य – हमारे चाचा ने अनाथ रमेश जो कि एक नन्हा सा बालक है उसका बेड़ा उठा लिया है

वाक्य – इस बार वर्षा ना होने के कारण गांव में सूखा पड़ गया इसलिए गांव वालों ने कई कुआं खोदने का बीड़ा उठा लिया है

वाक्य – द्वापर युग के अंत में श्री कृष्ण ने धरती को अधर्मियों से मुक्त करने का बीड़ा उठा लिया था