अंगूठा दिखाना टिप्पणी
“सुख में सब साथी दुख में ना कोई” आपने यह पंक्ति तो अवश्य ही पड़ी होगी. जीवन में सुख में सब साथ देते हैं पर दुख में तो कोई साथ नहीं देता. जब हम किसी परिजन से सहायता पाने जाते हैं तो वह हमें अंगूठा दिखा देते हैं जिसका अर्थ होता है साफ मना करना. अंगूठा दिखाने को ठेंगा दिखाना भी कहते हैं.
In English “straight away refuse”.
अंगूठा दिखाना वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – तुम मदद के लिए जयचंद के पास मत जाना वह सब को अंगूठा दिखा देता है
वाक्य – पंकज ने हमें अहम समय में अंगूठा दिखा दिया और हमारा नुकसान करा दिया
वाक्य – सरिता को हर हफ्ते लड़के वाले देखने आते हैं मगर सभी उसे अंगूठा दिखा देते हैं
वाक्य – जब रमेश अपने दोस्त से उधार मांगने गया तो उसने अंगूठा दिखा दिया
वाक्य – मैंने मोहक को मेरा काम करने के लिए कहा मगर उसने अंगूठा दिखा दिया