सठिया जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
सठिया जाना मुहावरे का अर्थ (sathiya jana muhavare ka arth) – बुद्धि नष्ट हो जाना

सठिया जाना पर टिप्पणी

आमतौर पर देखा गया है कि काफी उम्र बीत जाने के बाद वृद्ध व्यक्ति की बुद्धि स्मृति कम हो जाती है, नष्ट होने लगती है

तब ऐसा व्यक्ति एक ही बात बार-बार दोहराने लगता है या विचित्र बातें कहने लगता है तब लोग कहते हैं कि यह व्यक्ति सठिया गया है मतलब इसकी बुद्धि नष्ट हो गई है. कहीं-कहीं पर खिसक जाना भी प्रयोग होता है

यह जरूरी नहीं कि कोई बुढ़ापे के कारण ही सठिया जाएगा, कोई हादसे या सदमे के कारण भी सठिया सकता है

In english.

सठिया जाना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – कोकिला पूरी सठिया गई है इसलिए उसके बर्ताव पर आप बुरा मत मानना

वाक्य – कैसी बहकी बहकी बातें करने लगे हो तुम कहीं सठिया तो नहीं गए

वाक्य – घर में किसी प्रियजन की मृत्यु होने से सुरेश सदमा लगने के  कारन अकल से सठिया गया है

वाक्य – अरे चाचा जी आप की उम्र तो हो ही गई है लेकिन लगता है साथ में सठिया भी गए हो