धावा बोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
धावा बोलना मुहावरे का अर्थ (dhava bolna muhavare ka arth) – हमला करना, आक्रमण करना

धावा बोलना मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में

यदि कोई देश दूसरे देश पर हमला कर देता है तब यह मुहावरा हम वाक्य में प्रयोग करते हैं. यह मुहावरा एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति तथा एक दल के दूसरे दल पर आक्रमण करने में भी इस्तेमाल किया जाता है 

धावा बोलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग 

वाक्य प्रयोग –  यदि पाकिस्तान ने कश्मीर पर कबजाने की कोशिश की तो भारत उसपर धावा बोल देना

वाक्य प्रयोग – महाभारत में भीष्म पितामह ने पांडवों की सेना पर धावा बोल दिया था

वाक्य प्रयोग – मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान पर कई बार धावा बोला मगर हर बार मुंह की ही खाई

वाक्य प्रयोग – रामपुर में डकैत रहते हैं तुम अकेले मत जाना वरना वे तुम पर धावा बोल देंगे

वाक्य प्रयोग – चीन भारत के अरुणाचल प्रदेश पर कबजाना चाहता है. भारत को जल्द से जल्द उन पर धावा बोल देना चाहिए

वाक्य प्रयोग – युद्ध में जो भी हमारे सामने आता है हम उस पर धावा बोल देते हैं पीठ दिखाना हमारे खून में नहीं है