बिजली गिरना टिप्पणी
कहा जाता है कि यदि बिजली गिरे तो बारिश होने वाली है ऐसा मान के चलो. जब बिजली गिरती है तो बहुत तेज विस्फोट होने की आवाज आती है तथा लाखों वोल्टेज का करंट धरती में समा जाता है. यदि किसी पेड़ पर बिजली गिर जाए तो उसमें आग लग जाती है, किसी व्यक्ति पर बिजली गिर जाए तो उसकी मृत्यु निश्चित है.
मुहावरे की दृष्टि से इसका मतलब होता है घोर विपत्ति का समय आना जैसे किसी के इकलौते बेटे की मृत्यु हो जाए.
बिजली गिरना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – कोरोना के कारण आय आपातकाल ने तो जैसे धरती पर बिजली ही गिरा दी
वाक्य – रामायण में जब मैं प्रभु श्री राम का वनवास को जाते देखता हूं तो मेरे से हृदय पर बिजली गिर जाती है
वाक्य – इकलौते बेटे के वाहन हादसे में चले जाने से सरिता के जीवन में बिजली गिर पड़ी है
वाक्य – कोरोना के बाद से मेरे शरीर में काफी बीमारी आ गई है जिससे मैं कोई काम नहीं कर पाता, मेरे तो जीवन पर बिजली गिर पड़ी है
वाक्य – नौकरी छूट जाने से तो मानो रमेश के जीवन पर बिजली गिर पड़ी है