सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ (sir uncha karna muhavare ka arth) – सम्मान बढ़ना

सिर ऊँचा करना का अर्थ बताइए

हमारा ‘मस्तक’ इज्जत का प्रतीक है. जो व्यक्ति समाज में प्रतिष्ठित होता है ऐसा सम्मानित व्यक्ति सिर उठाकर ही चलता है।इसके विपरीत जो व्यक्ति समाज में निंदा का पात्र होता है वह अनादर के भय से हमेशा सिर झुकाकर ही चलता है।

इसलिए ‘सिर ऊँचा करना’ का मतलब मान-सम्मान बढ़ना होता है।

  • सिर ऊँचा करना
  • मस्तक ऊँचा करना

सिर ऊँचा करना का वाक्य में प्रयोग

वाक्य – पंकज ने अफसर बनकर अपने मां बाप का सिर ऊंचा कर दिया है।

वाक्य – आज तुमने अपने बलिदान से पूरे समाज का सिर ऊंचा कर दिया।

वाक्य –  स्टेट लेवल हॉकी मैं राकेश ने गोल्ड जीतकर हमारे स्कूल का सिर ऊंचा कर दिया है।

वाक्य – शहीद की पत्नी सिर नीचे नहीं बल्कि सिर ऊंचा करके चलती है।