आँख मारना मुहावरे का क्या अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
आँख मारना मुहावरे का अर्थ (aankh marna ka arth) – इशारा करना

आँख मारना पर टिप्पणी

जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को कुछ साझा करना चाहता है बिना कुछ कहे तो वह आंख मार सकता है आंख मारने का मतलब इशारा करना होता है. यूं तो आंख मारने का मतलब है इशारा करना होता है परंतु एक लड़का यदि लड़की को आंख मारे तो यह तो बड़ा ही rude व्यवहार है. लड़की समझेगी कि लड़का flirt कर रहा है. 

In English it means to “wink at”.

आँख मारना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – एक चोर ने दूसरे चोर को साझा करते हुए की पुलिस आ गई है उसने आंख मारी

वाक्य – तुम ने आंख मारी और मैंने गोली दागी 

वाक्य – वह लड़का मुझे कई दिनों से आंख मार रहा है

वाक्य – संसद में एक बार राहुल गांधी ने भाषण देने के बाद आंख मारी थी.

वाक्य – मैंने पंकज को कई बार आंख मार के यह साझा करी कि अध्यापिका कक्षा में आ चुका है परंतु उसने ध्यान नहीं दिया