ऐरा गैरा नत्थू खैरा के अर्थ को समझहे
यदि हम किसी व्यक्ति को जानते नहीं तो ऐसे व्यक्ति का हमारे लिए कोई महत्व नहीं तथा जो व्यक्ति हमारे लिए महत्व नहीं रखता वह मामूली और सामान्य होगा। ऐसे व्यक्तियों के लिए ही यह मुहावरा प्रयोग किया जाता है। यह बड़ा प्रसिद्ध और सामान्य मुहावरा है।
ऐरा गैरा नत्थू खैरा आभा का वाक्य प्रयोग
वाक्य – मैं बहुत बड़ा व्यापारी हूं, मैं ऐसे ही हर किसी ऐरा-गैरा नत्थू खैरा से नहीं बात करता।
वाक्य – आईएएस(IAS) अधिकारी के सामने सभी अधिकारी ऐरे गैरे नत्थू खैरे लगते हैं।
वाक्य – राजा तक पहुंचना बहुत कठिन है, हर कोई ऐरा गैरा नत्थू खैरा वहां तक नहीं पहुंच सकता।
वाक्य – आजकल हर ऐरा गैरा नत्थू खैरा राजनेता बन जाता है फिर वह चाहे चायवाला ही क्यों ना रहा हो।
वाक्य – हमारी शादी में कोई भी एरा गैरा नत्थू खैरा नहीं आ सकता