चक्कर में पड़ना मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में
यदि किसी व्यक्ति के लिए कोई काम महत्वपूर्ण है और वह उस काम में लग जाए तब वहां पर यह मुहावरा प्रयोग में आएगा
इस मुहावरे का दूसरा अर्थ गलत जगह फसना अथवा गलत संगत में पहुंचना भी है. आमतौर पर आपने यह वाक्य तो सुना ही होगा कि वह लड़की के चक्कर में फस गया.
चक्कर में पड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
वाक्य प्रयोग – पिताजी आप भी ना किस किस काम के चक्कर में पड़ जाते हैं
वाक्य प्रयोग – तेजस्वी यादव बिहार में मुख्यमंत्री बनने के चक्कर में पड़ गए हैं
वाक्य प्रयोग – तुम श्याम के चक्कर में मत पड़ो वह तुम्हें भी चोर बना देगा
वाक्य प्रयोग – लड़की के चक्कर में मोहन घर छोड़कर चला गया
वाक्य प्रयोग – क्या बताऊं कल सुबह मैं बड़े चक्कर में फस गया था