मिट्टी पलीद करना मुहावरे का अर्थ समझे
‘पलीद’ शब्द का अर्थ अपवित्र, गंदा, खराब होता है।
एक बार मिट्टी खराब हो जाए तो उससे फसल नहीं उपजती।इसी प्रकार जब किसी की दुर्दशा होती है तब मिट्टी पलीदने का मुहावरा प्रयोग होता है।
यह असामान्य और शायद ही प्रयोग में होने वाला मुहावरा है।
मिट्टी पलीद करना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – राकेश के अपने किए गए कर्मों से ही उसकी आज मिट्टी पलीद हो गई।
वाक्य – 2014 से राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस की मिट्टी पलीद रही है।
वाक्य – कुश्ती में तो लालू पहलवान सब की मिट्टी पलीद देता है।
वाक्य – जब से अनुच्छेद 370 हटा है तब से कश्मीर में आतंकवादियों की मिट्टी पलीद गई है।
वाक्य – तुम उस डाकू के चंगुल में मत फंसो नहीं तो वह तुम्हारी मिट्टी पलीद देगा।