सिर चढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌सिर चढ़ाना मुहावरे का अर्थ (sir chadana muhavare ka arth) – किसी को ज्यादा महत्व देना

सिर चढ़ाना पर टिप्पणी

यह एक सामान्य मुहावरा है जिसका मतलब होता है किसी को ज्यादा महत्व देना इसका सबसे अच्छा उदाहरण है घर के छोटे भाई या बहन. अक्सर घर का जो बड़ा होता है उसी पर सारी जिम्मेदारियों का बोझ होता है परंतु जो छोटा होता है वह घर का लाडला होता है उसे सिर पर चढ़ाया जाता है परंतु इसका कभी-कभी नुकसान यह होता है कि छोटा जो होता है वह बिगड़ भी जाता है. 

सिर चढ़ाना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – पालतू जानवरों को सर पर चढ़ा कर रखा जाता है इसलिए वह ज्यादा भोका करते हैं

वाक्य – सेठ जी सब नौकरों को सिर पर चढ़ा कर रखते हैं यही कारण है कि उनका धंधा हमेशा मंदा ही चलता है

वाक्य – बचपन में मोहक को सिर चढ़ाने का परिणाम है कि आज वह किसी की नहीं सुनता

वाक्य – घर में छोटे भाई या बहन होते हैं उन्हें अक्सर सिर चढ़ाया जाता है इसलिए वह बिगड़ जाते हैं