चकमा देना पर टिप्पणी
जो व्यक्ति दूसरों को धोखा देते हैं उनको चकमा देना कहते हैं. जिनका व्यवसाय ही दूसरे को धोखा देना है आगे जाकर उनकी परिस्थिति बहुत खराब होने वाली है क्योंकि जो दूसरों का नुकसान करते हैं बाद में उनका खुद ही नुकसान होता है.
उदाहरण: यदि आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखते हैं तो उसमें एक पात्र है जेठालाल का साला सुंदरलाल जो दूसरों को टोपी पहनाने में माहिर है. वह हमेशा अपने जीजा जेठालाल को चकमा देता रहता है और पैसा ऐठता रहता है.
In English “to cheat”.
चकमा देना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – घरवाले सरिता की शादी पक्की कर रहे थे और वही वह चकमा देकर भाग कर शादी कर ली
वाक्य – सुंदरलाल बहुत बड़ा खिलाड़ी है वह दूसरों को चकमा देने में माहिर है
वाक्य – पुलिस वाले ने चोर का काफी पीछा किया लेकिन अंत में चोर उन्हें चकमा देकर भाग गया
वाक्य – मैंने जिस व्यक्ति के साथ व्यापार शुरू किया था वह मुझे चकमा देकर भाग गया और सारा पैसा भी ले गया
वाक्य – जो ठग होते हैं वह दूसरों को चकमा देने में माहिर होते हैं