चार चाँद लगाना मुहावरे का सही अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
चार चाँद लगाना मुहावरे का अर्थ (char chand lagana muhavare ka arth) – चौगुनी शोभा बढ़ाना, प्रतिष्ठा में वृद्धि आना

चार चाँद लगाना पर टिप्पणी

रात्रि में झिलमिलाते तारों के बीच अगर चांद चमक उठे तो दृश्य बड़ा सुंदर लगता है। चार चांद लगने का मतलब होता है चौगुनी शोभा बढ़ना।

इसका यह अर्थ बिल्कुल भी नहीं होता है कि “कहीं शोभा होना”, यह वहीं पर  प्रयोग हो सकता है जहां पर पहले से ही शोभा होती है और किसी विशेष घटना के कारण शोभा में वृद्धि हो जाती है तब “चार चांद लगाना” कहते हैं

उदाहरण – मान लीजिए की आज आपका बर्थडे है, इसकी आपको बड़ी खुशी है लेकिन आपके परिवार वालों ने कुछ ऐसा तोहफा दीया जैसे कि बाइक तब आपको कैसा लगेगा आपकी प्रसन्नता आसमान छूने लगेगी आपके बर्थडे को चार-चांद लग जाएगी

In English the similar idiom will be “to add a feather to one’s cap”.

चार चाँद लगाना का वाक्य में प्रयोग (sentence)

वाक्य – हसीना के आंखों में काजल लगने से उसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं

वाक्य – मोहक के आने से मेरे जन्मदिन पर चार चांद लग

वाक्य – कृष्ण जी के मुकुट पर मोर पंख लगने से उनकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं

वाक्य – होली के उत्सव पर बारिश होने से महफिल में 4 चांद लग गए