मन मसोस कर रह जाना पर टिप्पणी
मसोसकर meaning – दबाना
(मन मसोसकर रह जाना) या (मन मार कर रह जाना) दोनों का एक ही मतलब है और वह है विवशता के कारण अपने मन के भावों को मन में ही दवा कर रखना
उदाहरण: अक्सर जब आप अपने माता-पिता से कोई वस्तु की मांग करते हैं तब आपकी मांग को नकार दिया जाता है तब आपको निराश होना पड़ता है और आपकी इच्छा मन में ही रह जाती है अतः पूरी नहीं हो पाती
In English it means to keep the desires in heart only or keeping the desires to yourself only
मन मसोस कर रह जाना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – जब बॉस ने रमेश को 2 दिन की छुट्टी नहीं दी तो वह अपना मन मसोस कर रह गया
वाक्य – मोहक अपने जन्मदिन पर नए फोन चाहता था मगर पिताजी के मना करने के कारण वह मन मसोसकर रह गया
वाक्य – मैं डॉक्टर बनना चाहता था मगर गरीबी के कारण मुझे अपना मन मार कर रहना पड़ा
वाक्य – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जब रूस गए कुछ पैसों की सहायता मांगने तब उन्होंने साफ मना कर दिया इससे पाकिस्तान को अपना मन मसोस कर रहना पड़ा