दिल बाग बाग होना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य प्रयोग

Meaning
दिल बाग बाग होना मुहावरे का अर्थ (dil baag baag hona muhavare ka arth) – अत्यधिक खुश होना

दिल बाग बाग होना पर टिप्पणी

बाग का अर्थ – बगीचा(Garden)
बाग बाग ka arth – Garden Garden

जब हम बड़े प्रसन्न होते हैं कारण कुछ भी हो. उदाहरण के तौर पर हमारा बचपन का कोई दोस्त हमें मिल जाए तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहता या जब हमारी पहली पहली नौकरी लगती है या नई शादी होती है तब हमारी खुशी का ठिकाना नहीं होता तभी लोग कहते हैं कि दिल बाग बाग हो गया. आपने यह भी सुना होगी दिल garden garden हो गया. 

दिल बाग बाग होना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – बचपन के पुराने दोस्त से आज मिलकर मेरा तो दिल बाग बाग हो गया

वाक्य – पुत्र के अफसर बनने की खबर सुनकर मेरा तो दिल बाग बाग हो गया

वाक्य – रमेश की पहली कमाई से खरीदा हुआ तोहफा देख पिताजी का दिल बाग बाग हो गया

वाक्य – सरिता जैसी सुंदर कन्या को देखते ही लड़कों का तो दिल बाग बाग हो जाता है

वाक्य – जब मैं भगवान के लीलाओं का चिंतन करता हूं तब मेरा दिल बाग बाग हो जाता है, आंखों से अश्रु धारा चलने लगती है और मेरे रोएं खड़े होने लगते हैं