नाक में दम करना पर टिप्पणी
जब कोई हमें बहुत ज्यादा परेशान करें कि हम अपने काम में ही ध्यान ना दे पाए और परेशान होकर विचलित हो जाए तो हम कहेंगे कि इसने तो हमारे नाक में दम कर दिया है. अक्सर छोटे शरारती बच्चे जहां जाते हैं दूसरों के नाक में दम अवश्य करते हैं.
In English “to bother someone”, “to drive someone crazy”.
नाक में दम करना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – जब से हमारे बिल्डिंग में बैचलर रहने आए हैं उन्होंने हमारे नाक में दम कर दिया है
वाक्य – गांव के कुछ गुंडों ने गांव वालों के नाक में दम कर दिया है इसलिए हमने पुलिस में रपट लिखवाई
वाक्य – मेरे दोस्त मोहक ने आज मुझे फोन कर करके मेरे नाक में दम कर दिया
वाक्य – संजय के पास कुछ काम धंधा तो है नहीं सारा दिन दूसरों के नाक में दम करता रहता
वाक्य – पिंकी तो हमेशा मेरे नाक में दम करके रखती है