दलदल में फंसना मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

Meaning
दलदल में फंसना मुहावरे का अर्थ (daldal me fasna muhavare ka meaning) – समस्या में पड़ना

दलदल में फंसना मुहावरे का अर्थ समझे

दलदल गाड़े कीचड़ को कहते हैं जिसकी गहराई का अनुमान नहीं लगाया जा सकता।यदि कोई व्यक्ति इस कीचड़ में खड़ा अथवा गिर जाए तब वह अंदर धंसता चला जाता है।

यदि वह प्रयास करें बाहर निकलने का तो गुरुत्वाकर्षण(gravity) के कारण वह और तेजी से धंसने लगता है।

daldal

ठीक उसी प्रकार “दलदल में फंसना” मुहावरे का सामान्य जीवन में अर्थ किसी विकराल समस्या में फंसना होता है जिससे निकलना अत्यंत कठिन होता है।

इसका सबसे अच्छा उदाहरण है कर्ज लेकर घर खरीदना।लोग जवान से बूढ़े हो जाते हैं लेकिन कर्ज नहीं उतरता।पूरा जीवन ब्याज ही भरते रह जाते हैं।

मैं भी आपसे अनुरोध करूंगा कि आप सोच समझकर ही कर्ज ले नहीं तो आपको भी दलदल में फंसना पड़ सकता है।

दलदल में फंसना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

वाक्य – कर्ज लेकर तो तुमने घर की शांति को ब्याज के दलदल में फंसा दिया है।

वाक्य – एक बार जो व्यक्ति संसार के दलदल में फंस जाए फिर वो भगवान की भक्ति के पथ पर आगे कभी नहीं बढ़ सकता।

वाक्य – जब से ‘कोरोना’ नाम की महामारी आई है संसार अनेका-अनेक समस्याओं के दलदल में फंसता जा रहा है।

वाक्य – राजनीति एक ऐसा दलदल है जिसमें व्यक्ति आता अपनी इच्छा से है मगर जाता नहीं अपनी इच्छा से।

वाक्य – गरीबी एक ऐसा दलदल है जो जब दस्तक देती है तब जमानो निकल जाता है उसे मिटाने में।

वाक्य – लल्लू ने उस पहलवान को चुनौती देकर अपने आप को दलदल में फंसा दिया है।