छठी का दूध याद आना का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌छठी का दूध याद आना का अर्थ (chati ka doodh yaad aana) – बुरा हाल होना, संकट में पड़ना

छठी का दूध याद दिलाना का अर्थ (chati ka doodh yaad dilana) – बुरा हाल करना


छठी का दूध याद आना पर टिप्पणी

‘छठी का दूध’ क्या होता है इसके बारे में हम सटीक उत्तर नहीं दे सकते परंतु हमारी जानकारी के अनुसार जब कोई शिशु जन्मता है तो जन्म से लेकर छठवें दिन को छठी कहते हैं. 

जब शिशु जन्मता है तब उसके लिए शुरूआत में दूध पचाना मुश्किल होता है इसलिए छठवें दिन जब वह मां का दूध पान करता है तब उसके पेट में बहुत दर्द होता है, उसका हालत बहुत खराब हो जाती है.

उसी प्रकार जब कोई व्यक्ति भारी संकट में पड़ जाता है, उसकी हालत खराब हो जाती है तब वह कह सकता है कि मुझे तो ‘छठी का दूध याद आ गया’.

In english “To be in a very helpless and painful situation”.

छठी का दूध याद आना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – एक बार मुझे रमेश मिले तो सही मैं उसे छठी का दूध याद दिला दूंगा

वाक्य – दो भाइयों की लड़ाई के बीच में रमेश ने चेतावनी देते हुए कहा “मैं तुम्हें छठी का दूध याद दिला दूंगा”

वाक्य – कभी भी उधार लेकर लोन लेकर घर नहीं बनवाया चाहिए, मुझे तो  छठी का दूध याद आ गया

वाक्य – एक गांव में कुत्तों ने बंदर के बच्चे को मार दिया तब बंदरों के झुंड ने कुत्तों को छठी का दूध याद दिला दिया और तब से उस गांव में कुत्ते ही गायब हो गए