मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ (muh ki khana muhavare ka arth) – बुरी तरह हार ना, पराजित होना

मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में

जब कोई व्यक्ति किसी कार्य में पूरी तरह से विफल हो जाता है तब मुंह की खाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है

हारना खाली किसी काम तक सीमित नहीं है यह काम कुछ भी हो सकता है जैसे चुनाव, प्रतियोगिता, झगड़ा, जंग आदि.

इन सभी परिस्थितियों में इस मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है 

मुँह की खाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

वाक्य प्रयोग – चुनाव में राहुल गांधी हर बार हार कर मुंह की खाते हैं. अब तो उन्हें संन्यास ले ही लेना चाहिए

वाक्य प्रयोग – द्वितीय विश्वयुद्ध में कई देशों को मुंह की खानी पड़ी

वाक्य प्रयोग – इतिहास गवाह है जो व्यक्ति अधर्म का साथ देता है उसे सर्वदा अंत में मुंह की ही खानी पड़ती है

वाक्य प्रयोग – यदि चीन और भारत में युद्ध हुआ तो संभावना है कि भारत को मुंह की खानी पड़ सकती है