बाल की खाल निकालना मुहावरे का सही अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
बाल की खाल निकालना मुहावरे का अर्थ (baal ki khaal nikalna ka arth) – छोटी बात पर तर्क करना, अनावश्यक सूक्ष्म विश्लेषण करना

बाल की खाल निकालना पर टिप्पणी

‘क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ?’ इस तरह के प्रश्न जब कोई किसी संदर्भ में पूछे तब हम कहेंगे कि तुम क्यों बाल की खाल निकाल रहे हो. जो लोग छोटी-छोटी बातों पर तर्क वितर्क करते हैं, जो हमेशा किसी की कमियां निकालते रहते हैं. इसे भी बाल की खाल निकालना कहते हैं.

बाल के ऊपर अन्य मुहावरे
नाक का बाल होना

In English the idiom means “quibble about”, “argue about small things”

बाल की खाल निकालना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – अगर खाने में जरा सी भी गड़बड़ हो जाए तो मेरी सास बाल की खाल निकाल देती है

वाक्य – रमेश तो अध्यापक जी से प्रश्न पूछ-पूछ कर बाल की खाल ही निकाल देता है

वाक्य – साबुन अपने आप गिर गया और आर्यन बाल की खाल निकालने आ गया

वाक्य – पड़ोस में किसी को हैजा की बीमारी हो गई, फिर क्या सरिता बाल की खाल निकालना शुरू हो गई

वाक्य – पंकज तो गुस्सैल स्वभाव का है ही वह तो बाल की खाल निकालेगा ही