चौकड़ी भरना क्या होता है, इसका क्या अर्थ है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
चौकड़ी भरना मुहावरे का अर्थ (chaukadi bharna muhavare ka arth) – छलांग लगाना

चौकड़ी भरना मुहावरे पर टिप्पणी

आप सबने कूदना, फुदकना,रेंगना तो सुना ही होगा लेकिन चौकड़ी भरना शायद ही सुना हो.  चौकड़ी भरने का मतलब छलांग लगाना होता है. लोमड़ी और गाय का बछड़ा दोनों ही छलांग लगा लगा कर चलते हैं या कहे तो चौकड़ी भरते हैं

In English “To jump here and there”.

चौकड़ी भरना का वाक्य में प्रयोग

वाक्य – हिरण का बच्चा चौकड़ी भरते हुए कहीं से कहीं जा पहुंचा

वाक्य – गाय का बछड़ा किसी ऊंचाई से चौकड़ी भरने की कोशिश कर रहा था परंतु वह गिर पड़ा

वाक्य – सैनिक परीक्षण में रमेश चौकड़ी भरने में नाकाम रहा इसलिए उसकी भर्ती नहीं हुई

वाक्य – झाड़ियों में छुपकर शेर ने हिरण पर चौकड़ी भरी और उसे अपना आहार बनाया