सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का क्या अर्थ है व वाक्य प्रयोग

Meaning
सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ (sir par pav rakhkar bhagna) – तेजी से भागना

सिर पर पाँव रखकर भागना पर टिप्पणी

यह बड़ा असामान्य और विचित्र मुहावरा है। मुहावरे का खुद में कोई अर्थ नहीं होता तथा वह पूर्ण वाक्य नहीं  होता उसी प्रकार यह मुहावरा है “सिर पर पाँव रखकर भागना”।

वैसे तो कोई सिर पर पांव रखकर भाग ही नहीं सकता यह असंभव है फिर भी इसका अर्थ तेज गति से भागना या प्रस्थान करना होता है ।

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

वाक्य – कुत्ते को देख बिल्ली सिर पर पांव रखकर भागी।

वाक्य – बड़े अफसर को देख घूसखोर पुलिस वाला सिर पर पाँव रखकर भागा।

वाक्य – रामू पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट खेल रहा था।जब अपने पिताजी को आता देखा तो वह सिर पर पाँव रखकर भागा।

वाक्य – जानवरों के झुंड ने शेर की दहाड़ सुनते ही सिर पर पाँव रखकर  भागना शुरू कर दिया।

वाक्य – वाहन दुर्घटना कर रमेश भय से सिर पर पाँव रखकर भागा।