आँख मूँदना पर टिप्पणी
‘मूँदना’ शब्द का अर्थ होता है ढकना या बंद करना. आँख मूँदना का मतलब बनता है आंखें बंद करना जिसके दो अर्थ होते हैं एक तो अनदेखी करना दूसरा किसी का मर जाना.
आँख मूँदना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – पिताजी हमेशा छोटे भाई के मामले में आंखें मूंद लेते हैं इसलिए वह इतना ढीठ हो गया है
वाक्य – पिता जी के आंखें मूंद लेने के बाद मेरी मां एकदम अकेली पड़ गई
वाक्य – परिवार पर अभी गंभीर समस्या आन पड़ी है और तुम हो कि इस विषय पर आंखें ही मूंद ली है