पहाड़ टूट पड़ना पर टिप्पणी
दोस्तों जब आप पहाड़ टूटना सुनते हैं तो आपके दिमाग में क्या आता है? कल्पना कीजिए पहाड़ टूट गया और लैंडस्लाइड हो गई, जिसके होने से जो पहाड़ों पर रोड बने होते हैं वह नष्ट हो गए और यातायात रुक गया तथा जान माल की काफी हानि हुई.
उसी प्रकार जीवन में पहाड़ टूटना अर्थात भारी संकट आना.
पहाड़ टूट पड़ना का वाक्य प्रयोग(sentence)
वाक्य – रामायण में जब मेघनाद ने श्रीराम पर नागपाश बांधा तो मानो वानर सेना पर पहाड़ टूट पड़ा
वाक्य – श्रीलंका की अर्थव्यवस्था पर इस समय पहाड़ टूट पड़ा है
वाक्य – इकलौते बेटे के चले जाने के बाद बूढ़े संजय पर मानो पहाड़ टूट पड़ा हो
वाक्य – पिता के देहांत का दुखद समाचार सुनकर रमेश पर मानो पहाड़ टूट पड़ा हो
वाक्य – कोरोना के समय तो मुझ पर दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा था