चिकना घड़ा होना मुहावरे का सही अर्थ क्या है और वाक्य [सटीक उत्तर]

Meaning
चिकना घड़ा होना मुहावरे का अर्थ (chikna ghada hona ka arth) – बेशर्म होना, निर्लज्ज होना, ऐसा व्यक्ति जिस पर किसी बात का असर ना हो

चिकना घड़ा होना टिप्पणी

जो लोग बेशर्मी की हद पार कर चुके हैं और जिन पर किसी भी प्रकार की आलोचना का कोई असर नहीं पड़ता ऐसे लोगों को चिकना घड़ा कहा जाता है, ऐसे व्यक्तित्व वाले आदमी बेशर्म होते हैं क्योंकि बेशर्म आदमी को किसी बात से फर्क नहीं पड़ता.

जिस प्रकार चिकने घड़े पर पारी नहीं रुकता तथा फिसल जाता है उसी प्रकार बेशर्म इंसान पर किसी बात का असर नहीं पड़ता. वह एक कान से सुनता है और दूसरे कान से बात निकाल देता है.

In English it means “shameless person”. 

चिकना घड़ा होना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – योगेश इतना बड़ा बेशर्म है कि वह पिताजी को भी अपशब्द कहता है वह तो पूरा चिकना घड़ा है है 

वाक्य – शिवम किसी की नहीं सुनता वह तो अपने मन का मालिक है और पूरा चिकना घड़ा है

वाक्य – संजय कोई काम करता नहीं सारा दिन घर पर बैठा रहता है, वह तो पूरा चिकना घड़ा है 

वाक्य – मोहक को समझा के कोई फायदा नहीं उसे तो इधर-उधर की बात ही करनी है अरे वह तो पूरा चिकना घड़ा है

वाक्य – छोटू को कितना समझाया कि खा लो मगर वह है कि सारे दिन गेम खेलता रहता है, अब क्या करें इस चिकने घड़े का हम