चिराग तले अंधेरा होना का सही अर्थ और वाक्य प्रयोग 

Meaning
‌‌‌चिराग तले अंधेरा होना मुहावरे का अर्थ (chirag tale andhera hona ka arth) – जहां गुणी है वही अवगुण भी खड़ा है, अपनी बुराई दिखाई ना देना

चिराग तले अंधेरा होना पर टिप्पणी 

चिराग को हम दीपक भी कह सकते है. एक चिराग या दीपक अंधकार को दूर करता है. वह हर जगह से अंधकार तो दूर कर सकता है परंतु वह खुद के परछाई दूर नहीं कर सकता इसलिए चिराग तले अंधेरा होता है.

इसका मतलब होता है कि अपनी बुराई दिखाई ना देना या जहां गुणवान व्यक्ति होता है अवगुण भी वही हो सकता है. 

In English “The nearer the Church the farther from God”

चिराग तले अंधेरा होना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – मोहक खुद तो दूसरों को मेहनत करने का पाठ पढ़ाता रहता है और उसका बेटा खुद इतना बड़ा आलसी है, आखिर चिराग तले ही अंधेरा होता है

वाक्य – आजकल साधु महात्मा ही खुद भ्रष्ट होते हैं, यह चिराग तले अंधेरा नहीं है तो क्या है

वाक्य – शास्त्री पंडित के घर पर ही एक महा मूर्ख बालक पैदा हो गया शायद इसे ही चिराग तले अंधेरा होना कहते हैं

वाक्य – हमारे भारत में तो जो सरकारी कर्मचारी होते हैं वही घूस लेते हैं, यही तो दीपक तले अंधेरा है