खाली दिमाग शैतान का घर लोकोक्ति का अर्थ क्या है, वाक्य और कहानी

Meaning
खाली दिमाग शैतान का घर का अर्थ (khali dimag shaitan ka ghar ka arth) – खाली बैठने से मन में गलत विचार आने लगते हैं

खाली दिमाग शैतान का घर कहावत पर टिप्पणी

इस कहावत का मतलब है कि जो व्यक्ति हमेशा खाली बैठा रहता है, जो  अकर्मण्य हो गया है ऐसे व्यक्ति के दिमाग में बुरे विचार घर कर जाते हैं।

दोस्तों समाज में यदि आप पागल लोगों को देखें तो आप पाएंगे कि वह हमेशा खाली बैठे रहते हैं। लंबे समय से खाली बैठने का कारण मन नकारात्मक हो जाता है और भूत दिखना, क्रोध आना, पागल होना आदि शुरू हो जाता है।

इसको समझने का सबसे अच्छा उदाहरण एक मकान का है यदि मकान खाली रह जाए कुछ महीने के लिए तो उसमें कीड़े, मकोड़े, छिपकली आदि घर कर जाते हैं। उसी प्रकार खाली बैठने से मन-बुद्धि में नकारात्मकता घर कर जाति हैं।

मैं यहां पर 1 संत का उदाहरण भी दूंगा। महर्षि दयानंद से जब पूछा गया कि उन्हें कामवासना कभी परेशान नहीं करती तब उन्होंने उत्तर दिया मैं हमेशा अपने आपको इतना व्यस्त रखता हूं कि वासना के आने का कोई स्थान ही नहीं रह जाता।

English me kahawat ka meaning “An Empty(idle) mind is devil’s workshop”

खाली दिमाग शैतान का घर का वाक्य

वाक्य – मांमी बोली मैं रोज ऑफिस में काम करती हूं, खाली बैठना ठीक नहीं क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है।

वाक्य – जबसे सुरेश ने बीमारी के कारण बिस्तर पकड़ा है उसे क्रोध अधिक आने लगा है आखिर खाली दिमाग शैतान का घर होता है।

वाक्य – सरिता को कुछ काम धंधा है नहीं हर समय भूत प्रेत की बातें करते रहती है, ‘खाली दिमाग शैतान का घर’।

कहानी (Story)