उल्टे बांस बरेली को लोकोक्ति का अर्थ और वाक्य

उल्टे बांस बरेली को का अर्थ (ulte baans bareilly ko ka arth) – 

  • उल्टा कार्य करना  
  • जहां जिस वस्तु की आवश्यकता ना हो उसे वहां ले जाना

उल्टे बांस बरेली को कहावत पर टिप्पणी

‘बरेली’ यूपी शहर में पड़ता है जहां एक समय बांस का काफी उत्पादन होता था, इतना ज्यादा कि बांस बरेली से हर जगह निर्यात(export) होता था।

अब यदि कोई व्यक्ति बरेली में बांस पहुंचाने की बात करें तो कैसा लगेगा। यह तो निरर्थक सी एकदम उल्टा काम है क्योंकि बरेली में बांस की कमी नहीं है इसलिए इस कहावत ‘उल्टे बांस बरेली को’ का अर्थ उल्टा काम करना होता है।

उल्टे बांस बरेली को कहावत का वाक्य

वाक्य – लालू अपने मित्र जो कि केरल में रहता है उसके लिए काजू लेकर जा रहा है यह तो उल्टे बांस बरेली को हो गया।

वाक्य – श्याम शहर से अनाज गांव खरीद कर लाता है। उल्टे बांस बरेली को

वाक्य – तुमने हलवाई को ही मिठाई का डब्बा भेंट में दे दिया। यह तो उल्टे बांस बरेली को वाली बात हो गई।