चुल्लू भर पानी में डूब मरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
चुल्लू भर पानी में डूब मरना मुहावरे का अर्थ (chullu bhar pani me doob marna muhavare ka arth) – अत्यंत लज्जित होना, शर्मसार होना

चुल्लू भर पानी में डूब मरना पर टिप्पणी

“चुल्लू” शब्द का अर्थ हथेली में गड्ढा बनाना होता है। चुल्लू भर पानी अर्थात हथेली भर पानी या बहुत थोड़ा सा पानी।

इस मुहावरे का शाब्दिक अर्थ देखे तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना तो असंभव सा कार्य जान पड़ता है मगर इस मुहावरे से तात्पर्य है शर्मसार होना

चुल्लू भर पानी में डूब मरना का वाक्य प्रयोग 

वाक्य – रमेश काम तो कुछ करता नहीं बाप के पैसे पर घूमता फिरता रहता है। उसे तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।

वाक्य – दसवीं में फेल होने के कारण श्याम के पिता जी बोले तुम्हें तो चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए

वाक्य – सरिता के काले कारनामे देख सब उसे चुल्लू भर पानी में डूबने की नसीहत देते है 

वाक्य – पाकिस्तान जब देखो तब अन्य देशों से उधार मांगता रहता है, ऐसे देश को तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए