ठगा सा रह जाना पर टिप्पणी
ठगे जाने का मतलब होता है उल्लू बनना, दूसरी ओर किसी ऐसे कार्य का होना जिसकी बिल्कुल भी हमें उम्मीद नहीं थी परंतु ऐसा संभव हो गया और हम आश्चर्यचकित हो गए, विस्मित हो गए या कहे ठगे से रह गए.
अन्य मुहावरे जो समान अर्थ रखते हैं
ठगा सा रह जाना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – 2019 के चुनाव में जब किसी को उम्मीद नहीं थी वहां बीजेपी पुनः विजय हो गई यह जान कई लोग ठगे से रह गए
वाक्य – जब मुझे पता लगा कि कोई ऐसी विद्या होती है जिससे कोई अपने पूर्वजन्म की जानकारी ले सकता है तो मैं ठगा सा रह गया
वाक्य – दो साल के अंदर दो बार टाइफाइड की बीमारी से ग्रसित होने के कारण मैं ठगा सा रह गया
वाक्य – रमेश जो 12वीं फेल था आज उसे BMW में जाता देख मानो हम ठगे से रह गए
वाक्य – हाथी को गाय का बच्चा पैदा करते देख मैं तो ठगा सा रह गया