सिर पर सवार होना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
सिर पर सवार होना मुहावरे का अर्थ (sir par sawar hona muhavare ka arth) – पीछे पड़ना, किसी चीज के लिए पीछे पड़ना

सिर पर सवार होना टिप्पणी

यदि कोई किसी भी चीज की जिद लेकर पीछे पड़ जाए तब हम कहते हैं कि यह तो मेरे सिर पर सवार है. जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे से काम निकलवाना चाहता है तब उसका ध्यान उसी दूसरे व्यक्ति पर पूरा होता है तब भी कोई कहता कि यह तो सिर पर सवार हो गया है.  

इसका मिलता जुलता मुहावरा सिर पर भूत सवार होना भी जरूर पढ़िए

सिर पर सवार होना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – जब परीक्षा का समय निकट होता है तब सभी शिक्षक बच्चों के सिर पर सवार हो जाते हैं

वाक्य – सेठ जी काम के मामले में एकदम कड़क है सभी नौकरों के सिर पर सवार होकर काम करवाते हैं

वाक्य – छोटू तो नया फोन लेने के लिए पिताजी के सिर पर सवार हो गया है

वाक्य – मैंने कल प्रियंका का पैन क्या ले लिया वह तो मेरे सिर पर सवार हो गई है और पिंड छुड़ाने का नाम ही नहीं ले रही

वाक्य – संजय तो एकदम ही ढीठ आदमी है जब देखो सबसे उधार मांगता रहता है मना करने के बावजूद सर पर सवार हो जाता है